businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गेमिंग-केंद्रित ‘ऑनर प्ले’ 6 अगस्त को होगा लांच

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 gaming focused honor play coming to india on august 6 329185नई दिल्ली। भारतीय बाजार में दूसरी तिमाही में अपने प्रदर्शन से उत्साहित हुआवे की उप-ब्रांड ऑनर अपना गेमिंग-केंद्रित ‘ऑनर प्ले’ स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 6 अगस्त को लांच करेगी।

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन ने बताया कि इस डिवाइस को चीन में इस साल जून में लांच किया गया था और यह देश में एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर लांच किया जाएगा।

‘ऑनर प्ले’ उन पहले फोन्स में से एक है, जिसमें गेमिंग और समग्र प्रदर्शन के लिए टर्बो जीपीयू प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया गया था।

कंपनी ने 24 जुलाई को ‘ऑनर 9एन’ लांच किया था, जिसमें नोच ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले और 19:9 का एसपैक्ट रेशियो है।

यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएगा, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है, 4 जीबी रैम और 64 जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है तथा 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।

‘ऑनर 9एन’ फ्लिपकार्ट पर 31 जुलाई से उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)

[@ जानते है,मस्तिष्क कैसे लेता है जोखिम भरा फैसला]


[@ इस बारे में बेटी नहीं लेती मां केटी की राय ]


[@ कंट्रीमैन नहीं, यह है मिनी क्लबमैन, 6 दरवाजों वाली कार]