businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईंधन, विनिर्माण वस्तुओं के सस्ता होने से मई में घटी थोक महंगाई दर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fuels manufactured items ease india may wpi to 245 percent 387737नई दिल्ली। ईंधन और विनिर्माण क्षेत्र की वस्तुओं के दाम में नरमी रहने से बीते महीने मई में थोक महंगाई दर में कमी आई। देश में बीते महीने थोक महंगाई दर 2.45 फीसदी दर्ज की गई, जबकि इससे पहले अप्रैल में थोक महंगाई दर 3.07 फीसदी रही। थोक महंगाई दर के आधिकारिक आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर भी थोक महंगाई दर में इस साल मई में कमी दर्ज की गई है, क्योंकि पिछले साल मई महीने में थोक महंगाई दर 4.78 फीसदी थी।

मंत्रालय ने थोक मूल्य सूचकांक की अपनी समीक्षा में कहा, ‘‘मासिक डब्ल्यूपीआई(थोक मूल्य सूचकांक) पर आधारित सालाना महंगाई दर मई 2019 में 2.45 फीसदी दर्ज की गई, जबकि पिछले साल 2018 के इसी महीने में थोक महंगाई दर 4.78 फीसदी थी।’’

मंत्रालय ने अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अब तक महंगाई दर 1.08 फीसदी रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1.72 फीसदी थी।

प्राथमिक क्षेत्र की वस्तुओं का योगदान डब्ल्यूपीआई के कुल भार में 22.62 फीसदी होता है। इन वस्तुओं की महंगाई सालाना आधार पर 3.79 फीसदी से बढक़र 6.16 फीसदी हो गई।

इसी प्रकार खाद्य पदार्थों की कीमतों में तीव्र वृद्धि हुई। इनकी कीमतें 1.74 फीसदी से बढक़र 6.99 फीसदी हो गई। इस श्रेणी का भार डब्ल्यूपीआई सूचकांक में 15.26 फीसदी होता है।

ईंधन और पॉवर की कीमतों में 0.98 फीसदी का इजाफा हुआ, जबकि पिछले साल 12.65 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी। डब्ल्यूपीआई में इनका भार 13.15 फीसदी होता है।

विनिर्माण वस्तुओं के दाम में 1.28 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले साल यह दर 3.82 फीसदी थी।
(आईएएनएस)

[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]


[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]