businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तेल कीमतों में 10 दिनों से जारी तेजी थमी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fuel prices rise for 10th consecutive day 339106मुंबई। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 दिनों से लगातार हो रही वृद्धि आखिरकार बुधवार को थम गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई हालिया तेजी के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना वृद्धि हो रही थी, जिससे कीमतें नित नई ऊंचाइयां छू रही थीं।

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल का भाव 79.31 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल में स्थिरता बनी रही और कीमतें क्रमश: 82.22 रुपये, 86.72 रुपये, 82.41 रुपये प्रति लीटर रहीं।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें बुधवार को क्रमश: 71.34 रुपये, 74.19 रुपये, 75.74 रुपये और 75.39 रुपये प्रति लीटर रहीं।
(आईएएनएस)

[@ रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें ]


[@ ये हैं चुडैलों के गांव, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप]


[@ गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!]