businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए साल में पहली बार पेट्रोल, डीजल के दाम घटे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fuel prices fall on sunday after rise for three days 423972नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार तीन दिनों से जारी बढ़ोतरी के बाद रविवार को उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली। नए साल में पहली बार तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम फिर 76 रुपये लीटर से नीचे आ गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 75.90 रुपये, 78.48 रुपये, 81.49 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 69.11 रुपये, 71.48 रुपये, 72.47 रुपये और 73.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है। (आईएएनएस)

[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]


[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]


[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]