businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम गोल्ड खरीदने पर पेटीएम की ओर से मुफ्त सोना

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 free gold from paytm on purchasing paytm gold 350157नई दिल्ली। पेटीएम ब्रैंड की मालिक और डिजिटल पेमेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने सोमवार को मौजूदा त्योहारी सीजन में पेटीएम गोल्ड खरीदने वालों के लिए 10 करोड़ रुपये मूल्य के मुफ्त सोने और अन्य पुरस्कारों की घोषणा की है।

पेटीएम गोल्ड खरीदने पर यूजर 10 हजार रुपये तक का अतिरिक्त सोना हासिल कर सकते हैं और वे 10 गुना अतिरिक्त सोना जीतने के लिए लकी ड्रॉ में भी भाग ले सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि त्योहारों में उपहार देने के लिए सोने का महत्व समझते हुए पेटीएम ने उपहार देने को और आसान व ज्यादा आकर्षक बना दिया है। एक-दूसरे को पेटीएम गोल्ड का उपहार देने के लिए यूजर अब थीम कार्ड का सेलेक्शन कर सकते हैं। थीम काड्र्स में ‘दीवाली’, ‘भाई दूज’, ‘थैंक यू’, ‘बर्थडे’, ‘बेस्ट विशेज’, और ‘शगुन’ समेत कई अन्य काड्र्स शामिल हैं। कंपनी ने एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ-साथ ऑग्मोन्ट गोल्ड को भी अपने पेटीएम गोल्ड पार्टनर के तौर पर लॉन्च किया है।

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नितिन मिश्रा ने कहा, ‘‘इस त्योहारी सीजन में हमारे पास डिजिटल गोल्ड और गोल्ड सिक्कों को खरीदने वाले हमारे कस्टमर के लिए बेहतरीन पेशकश है। हमने एक और विश्वस्तरीय गोल्ड रिफाइनरी ऑग्मोन्ट के साथ पार्टनरशिप की है ताकि ग्राहकों को 24के 999 शुद्ध सोना उपलब्ध कराया जा सके और उसे पेटीएम एप की मदद से जेवरों में बदला जा सके।’’
 
पेटीएम पर डिजिटली सोना खरीदने की सुविधा के साथ-साथ कम से कम एक रुपये तक का सोना खरीदने के लचीलेपन का लाभ मिलता है।

कंपनी का दावा है कि पेटीएम गोल्ड को लेकर पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में स्वीकार्यता तेजी से बढ़ी है। कुल बिक्री में दो-तिहाई (70 प्रतिशत) हिस्सेदारी टायर-2 और टायर-3 शहरों से है। यह एमएमटीसी-पीएएमपी का सबसे बड़े डिजिटल गोल्ड पार्टनर के तौर पर उभरी है जो उसके बिजनेस में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है।
(आईएएनएस)

[@ अब खूबसूरती के लिए सिर्फ 5 मिनट....]


[@ सफर में उल्टी और सिरदर्द से परेशान हैं, तो पढें इसे...]


[@ इन 9 बातों से टाल सकते हैं हार्ट अटैक]