businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 9.80 करोड डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 foreign reserves decline by 9.80 cr dollarsमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंक़डों के मुताबिक 23 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का विदेशी पूंजी भंडार 9.8 करोड डॉलर घट कर 322.03 अरब डॉलर रह गया है। पिछले सप्ताह (16 जनवरी) देश का विदेशी पूंजी भंडार 2.66 अरब डॉलर बढ़ कर 322.13 अरब डॉलर हो गया था। आरबीआई की साप्ताहिक सांख्यिकीय रपट के मुताबिक, विदेशी पूंजी भंडार के सबसे ब़डे घटक विदेशी मुद्रा भंडार 1.97 करोड डॉलर घट कर 297.51 अरब डॉलर रह गया।

बीते 16 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.68 अरब डॉलर बढ कर 297.53 अरब डॉलर हो गया था। आरबीआई के अनुसार अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में व्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार पर पाउंड, स्टर्लिग, यूरो और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं के मूल्य में उतार-चढाव का असर पडता है।

23 जनवरी को समाप्त सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारतीय भंडार में 1.68 करोड डॉलर की कमी आई और यह 1.10 अरब डॉलर रह गया। इस समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 6.14 करोड डॉलर घट कर 4.04 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 19.37 अरब डॉलर पर स्थिर रहा, जबकि नौ जनवरी को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार 39.2 करोड डॉलर बढ कर 19.37 अरब डॉलर हो गया था।