businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खरीफ सीजन में खाद्यान्न का उत्पादन 14.16 करोड़ टन होने की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 foodgrain production expected in kharif season to be 1416 million tonnes 343281नई दिल्ली। फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन में खाद्यान्नों का कुल उत्पादन तकरीबन 14.16 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया है।

केंद्रीय कृषि सहकारिता एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) के लिए जारी प्रथम अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, चालू खरीफ सीजन में कुल खाद्यान्नों का उत्पादन 14 करोड़ 15 लाख 90000 टन होने का आकलन किया गया है जोकि पिछले साल के खरीफ सीजन के  मुकाबले 8.6 लाख टन ज्यादा है।

केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बुधवार को ट्वीट के जरिए कहा, ‘‘मैं खाद्यान्नों का उत्पादन उच्चतम रिकॉर्ड स्तर पर होने की बात साझा करके प्रसन्न हूं।’’

उन्होंने कहा कि खाद्यान्नों के उत्पादन का यह अनुमान पिछले पांच साल के औसत उत्पादन 12 करोड़ 96 लाख 50,000 टन के मुकाबले 119.4 लाख टन ज्यादा है।  

प्रथम अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, 2018-19 के खरीफ सीजन में चावल का उत्पादन 992.4 लाख टन, मोटे अनाज का 331.3 लाख टन और मक्के का उत्पादन 214.7 लाख टन होने का आकलन किया गया है।

वहीं, दलहनों का उत्पादन 92.2 लाख टन होने का अनुमान है जिनमें तुअर का उत्पादन 40.8 लाख टन और उड़द 26.5 लाख टन होने की संभावना है।

खरीफ तिलहनों का उत्पादन 221.9 लाख टन होने का अनुमान है जिनमें सोयाबीन 63.3 लाख टन, अरंडी 15.17 लाख टन, मूंगफली 63.3 लाख टन शामिल है।

कपास का उत्पादन 324.8 लाख गांठ (170 किलो प्रति गांठ) और गन्ने का उत्पादन करीब 38.39 करोड़ टन होने का अनुमान है।
(आईएएनएस)

[@ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों]


[@ पार्टनर को करना है वश में, तो अपनाएं ये टोटके]


[@ नौकरी पाने के अचूक और सरल उपाय ]