businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खाद्य अनुदान अप्रैल-अगस्त के दौरान घटा, यूरिया सब्सिडी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 food subsidy declines in april aug urea up cga figures 406916नई दिल्ली। खाद्य, पोषक तत्वों वाले उर्वरकों, यूरिया और पेट्रोलियम समेत प्रमुख अनुदानों पर खर्च की गई कुल राशि चालू वित्त वर्ष के शुरुआती पांच महीने में 1.89 लाख करोड़ रुपये है, जोकि कुल बजटीय राशि का 63 फीसदी है। यह जानकारी महालेखा नियंत्रक द्वारा जारी हालिया आंकड़ों पर आधारित है।

प्रमुख अनुदानों का कुल बजटीय अनुमान 3,01,694 करोड़ रुपये है। इसमें से चालू वित्त वर्ष में अगस्त महीने तक 1,89,526.71 करोड़ रुपये का इस्तेमाल हो चुका है जोकि बजटीय राशि का 63 फीसदी है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान बजटीय अनुदान राशि का 65 फीसदी खर्च हुआ था।

आलोच्य अवधि के दौरान खाद्य अनुदान पर 1,13,725.63 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं जोकि बजटीय राशि का 62 फीसदी है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान बजटीय राशि का 72 फीसदी खाद्य अनुदान पर खर्च हुआ था।

इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान यूरिया अनुदान की कुल बजटीय राशि का 61 फीसदी यानी 3,,692.84 करोड़ रुपये खर्च हुआ है जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान बजटीय राशि का 43 फीसदी खर्च हुआ था।

आलोच्य अवधि के दौरान पेट्रोलियम अनुदान की बजटीय राशि का 76 फीसदी यानी 28,385.08 करोड़ रुपये का इस्तेमाल हुआ है जबकि पिछले साल बजटीय राशि का 74 फीसदी इस्तेमाल हुआ था।

पोषक तत्वों वाले उर्वरकों की बजटीय राशि का 56 फीसदी यानी 14,723.16 करोड़ रुपये अप्रैल से लेकर अगस्त तक खर्च हो चुका है जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान बजटीय राशि का 56 फीसदी खर्च हुआ था।
(आईएएनएस)

[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]


[@ ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]