businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मार्च तक सभी खाते आधार से लिंक करें बैंक :निर्मला सीतारमण

Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fm tells banks to seed all accounts with aadhaar by march 458549नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि 31 मार्च 2021 तक सभी खाते (अकाउंट) ग्राहकों के आधार नंबर से लिंक किए जाएं। सीतारमण ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) की 73वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है और बैंकों को इसे अभी और आगे ले जाना होगा।

उन्होंने कहा, "अभी भी बहुत सारे लोग हैं, जिनके पास बैंक खाता नहीं है और जब मैं एक बैंक खाता कहती हूं, तो इसका मतलब एक 'आधार से जुड़ा' खाता है।"

सीधे शब्दों में कहें तो सीतारमण ने बैंकों से कहा कि ऐसे बहुत से अकाउंट हैं, जो आधार से जुड़े (लिंक) नहीं हैं, जिन्हें लिंक किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

सीतारमण ने कहा कि बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे किसी भी प्रकार की खामियों से बचने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित और अन्य तरीकों से किए जाने को वाले भुगतान को हतोत्साहित करना चाहिए।

मंत्री ने बैंकों से यह भी कहा कि बैंकों में रुपे काडरें को किसी अन्य कार्ड से कहीं अधिक प्रचारित किया जाना चाहिए। (आईएएनएस)

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]