businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्तमंत्री ने निर्यात व आवासीय क्षेत्र को दिया प्रोत्साहन

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fm administers booster shot to push exports housing 403792नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के आर्थिक विकास को रफ्तार देने के मकसद से निर्यात और अवासीय क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को नए कदमों का ऐलान किया। इसके तहत उन्होंने इन दोनों क्षेत्रों में तेजी लाने के लिए 60,000 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की। अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्र में मांग नरम रहने और चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर घटकर छह साल के निचले स्तर पांच फीसदी पर आ जाने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।

सरकार ने जिन कदमों का ऐलान किया है, उनमें निर्यात संवर्धन के लिए कर व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को बढ़ाना, जीएसटी में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के लिए पूरी तरह ऑटोमेटेड इलेक्ट्रॉनिक रिफंड, निर्यात के लिए प्राथमिक सेक्टर के कर्ज के मानकों में संशोधन और एक्सपोर्ट क्रेडिट इंश्योरेंस स्कीम (ईसीआईएस) के क्षेत्र में विस्तार शामिल है। निर्यात वित्तपोषण की निगरानी के लिए एक अंतर-मंत्रालयी कार्यसमूह का गठन किया गया है।

वित्तमंत्री ने बताया कि मौजूदा मर्चेटाइज एक्सपोर्ट फ्रॉम इंडिया स्कीम (एमईआईएस) की जगह रीमिशन ऑफ ड्यूटीज फॉर एक्सपोर्ट प्रोडक्ट्स (आरओडीटीईपी) अर्थात निर्यात उत्पादों पर शुल्क में छूट की योजना लाई गई है।

उन्होंने बताया कि आरओडीटीईपी लागू करने से सरकारी खजाने पर 50,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

आरओडीटीईपी की योजना मौजूदा एमईआईएस की जगह लेगी।

टेक्सटाइल्स (कपड़ा उद्योग) में मौजूदा एमईआईएस की व्यवस्था और आरओएसएल 12 दिसंबर 2019 तक जारी रहेगी। टेक्सटाइल व अन्य क्षेत्र जिन्हें वर्तमान में एमईआईएस पर दो फीसदी प्रोत्साहन मिलता है उनमें एक जनवरी 2020 से आरओडीटीईपी लागू होगी।

वित्तमंत्री ने कहा कि एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (ईसीजीसी) एक्सपोर्ट क्रेडिट इंश्योरेंस सर्विस (ईसीआईएस) में विस्तार करेगा।

इससे निर्यात के लिए कार्यशील पूंजी कर्ज के रूप में देने वाले बैंकों को उच्च बीमा कवर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि निर्यात के लिए कर्ज देने की प्राथमिकता क्षेत्र के नियमों का परीक्षण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा किया जा रहा है और इस संबंध में दिशानिर्देश जल्द ही जारी किया जाएगा।

नए नियम अगर लागू होते हैं तो इससे प्राथमिकता क्षेत्र के तहत एक्सपोर्ट क्रेडिट के तौर पर अतिरिक्त 36,000 करोड़ रुपये से लेकर 68,000 करोड़ रुपये जारी किए जाने की उम्मीद है।

निर्मला ने प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर निर्यात के लिए जहाज पर माल लादने और उतारने के काम में लगने वाले समय में कमी लाने का भी ऐलान किया, जो बोस्टन और शंघाई बंदरगाह के समान होगा।

निर्यात गारंटी और क्रेडिट लागत में कटौती के लिए सरकार 1,700 करोड़ रुपये देगी।

इसके अलावा, हस्तशिल्प कारीगर और हस्तश्ल्पि सहकारी संगठनों को सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष व्यवस्था की घोषणा की गई।

निर्मला ने कहा कि भारत मार्च 2020 में देशभर में चार थीम पर आधारित चार स्थानों पर सालाना मेगा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन करेगा।

देश में आवासी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वित्तमंत्री ने कई कदमों का ऐलान किया जिसे नौकरियां पैदा करने का बड़ा क्षेत्र माना जाता है।

वित्तमंत्री ने कहा कि आवासीय क्षेत्र के लिए अब ईसीबी (एक्सटर्नल कमर्शियल बोरोइंग) के नियमों को नरम बनाया जाएगा। इसके अलावा, 10 साल की सरकारी प्रतिभूतियों से जोड़कर भवन निर्माण पर ब्याज में कमी लाई जाएगी।

धन के अभाव में अटकी निर्माणाधीन आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये का विशेष कोष बनाया है।

सरकार के इस कदम का मकसद मध्यम आय वर्ग के लोगों के मकान के सपने को पूरा करना और सस्ते आवासीय योजनाओं को धन मुहैया करवाना है। मगर, इस कोष से धन उन्हीं परियोजनाओं को पूरा करने के लिए दिया जाएगा जो गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के अंतर्गत नहीं आते हैं और राष्ट्रीय कंपनी काननू न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास पड़े मामले नहीं हैं। (आईएएनएस)

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]