businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

त्यौहारी सीजन में 70 हजार सीधी भर्तियां करेगा फ्लिपकार्ट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 flipkart to create 70000 direct jobs this festive season 452218बेंगलुरू। ई-कॉमर्स जाएंट फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को कहा कि वह इस त्यौहारी सीजन में 70 सीधी और लाखों अपरोक्ष नौकरियां पाने में लोगों की मदद करेगा। सीधी नौकरियां सप्लाई चेन के तहत होंगी और इसके लिए डिलिवरी एक्जक्यूटिव, पिकर्स, पैकर्स और शॉटर्स की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा अपरोक्ष तौर पर फ्लिपकार्ट के सेलर पार्टनर लोकेशन और किराना दुकानों पर रोजगार उत्पन्न किए जाएंगे।

ईकार्ट एवं मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमितेश झा ने कहा, "हम अपने बिग बिलियन डे पर हर किसी के लिए मौके बनाएंगे। हम पूरे इकोसिस्टम को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। हमारा लक्ष्य ग्राहकों को शानदार अनुभव देना होगा और इसके तहत हमारे साथ कई लोग परोक्ष और अपरोक्ष तौर पर जुड़ेंगे। "

लास्ट माइल डिलिविरी के लिए फ्लिपकार्ट 50 हजार से अधिक किराना दुकानों को अपने साथ जोड़ेगा और इसके तहत किराना सामनाों की डिलिवरी के लिए हजारों नौकरियों का सृजन होगा। (आईएएनएस)

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]