businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फ्लिप्कार्ट और स्नेपडील ने बनाया रिकार्ड, एक दिन में कमाई 12 करोड

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 flipkart snapdeal sell rs 600 crore products each in a dayनई दिल्ली। सबसे बडी ऑनलाइन ई-रिटेल कंपनिया सोमवार को जमकर बिक्री हुई। विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश का लाभ फ्लिपकार्ट तथा स्त्रैपडील को मिला और दोनों ने लगभग 600-600 करोड रूपए का माल बेचा। वहीं ग्राहकों ने तकनीकी समस्याओं की शिकायत की। दूसरी तरफ वैश्विक ई-खुदरा कंपनी अमेजन ने दिवाली पूर्व मुहिम जारी रखी। हालांकि अमेजन ने ब्रिकी का कोई आंकडा जारी नहीं किया।

 फ्लिपकार्ट ने 10 घंटे के बीच 10 करोड डॉलर (600 करोड रूपए से अधिक) का सामान बेचने का दावा किया वहीं स्त्रैपडील ने एक मिनट में एक करोड रूपए के उत्पाद बेचने की बात कही। यह राशि फ्लिपकार्ट के बराबर बनती है। वहीं तीन दिन का छूट अभियान चला रही अमेजन की तरफ से बिक्री का कोई आंकडा नहीं दिया गया है। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल तथा बिनी बंसल ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हमारी वेबसाइट एक अरब बार देखी गई और हमने 24 घंटे में 10 करोड डॉलर का माल बेचने का लक्ष्य केवल 10 घंटे में हासिल कर लिया। फ्लिपकार्ट पर बिक्री सुबह 8 बजे शुरू हुई और अधिकतर उत्पादों की बिक्री दोपहर तक हो गयी।

 संयुक्त बयान के अनुसार, हमारे लिए सोमवार का दिन अप्रत्याशित रहा क्योंकि भारत में इतनी मात्रा में पहली बार बिक्री हुई है। गुणवत्तापूर्ण उत्पादों एवं आकर्षक पेशकश के साथ हम देश के ई-कारोबार खंड में इतिहास रचा है। स्त्रैपडील भी पीछे नहीं रही। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी कुनाल बहल ने कहा, छह अक्टूबर को स्त्रैपडील की रिकॉर्ड बिक्री हुई। प्रति मिनट एक करोड रूपए से अधिक का माल बिक गया। एक ही दिन में लाखों उत्पाद बिके। वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों ने फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर तकनीकी गडबडी और उसके धीमे चलने की शिकायतें की। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए बिRी योजना के दौरान फ्लिपकार्ट वेबसाइट के खराब प्रदर्शन को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की। कुछ ग्राहकों ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें ऑर्डर ब्योरा नहीं मिला जबकि उन्होंने उत्पाद के लिए भुगतान कर दिया। फ्लिपकार्ट ने कहा, हमारी तकनीकी टीम इन खामियों को दूर करने में लगी रही और ग्राहकों को हर संभव मदद उपलब्ध करायी। कंपनियों ने मोबाइल फोन, उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक, सोने के सिक्के तथा अन्य उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश की थी।