businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फ्लिपकार्ट ने ईबे इंडिया बंद किया, नई साइट करेगी लांच

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 flipkart shuts ebay india operations to launch new site 334211बेंगलुरू। प्रमुख ई-टेलर फ्लिपार्ट ने मंगलवार को अपने ईबे इंडिया का परिचालन बंद कर दिया। इससे तीन महीने पहले अमेरिकी रिटेल दिग्गज वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

परिचालन को बंद करने की घोषणा करते हुए ईबे इंडिया की वेबसाइट पर लिखा गया, ‘‘खेद है, अब आप ईबे डॉट इन पर लेनदेन नहीं कर सकते, लेकिन चिंता की बात नहीं है। फ्लिपकार्ट ब्रांड न्यू शॉपिंग अनुभव जल्द ही पेश करेगा।’’

ईबे ने हालांकि अपनी भारतीय वेबसाइट को नए आर्डर के लिए बंद कर दिया है, लेकिन खरीदारों द्वारा खरीदे गए सामान की रकम लौटाने के लिए दावा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की है।

इससे पहले 26 जुलाई को ईबे ने अपने सेलर्स से कहा था कि वे इस साइट पर बिक्री के लिए रखे गए उत्पादों को हटा लें, जिनकी कीमत 250 रुपये से कम और 8,000 रुपये से ज्यादा है।

फ्लिपकार्ट ने हालांकि आईएएनएस द्वारा नई वेबसाइट को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया।
(आईएएनएस)

[@ फेक फॉरवर्ड मैसेज से बचने के लिए व्हाट्सएप ने जारी किए 10 टिप्स]


[@ राखी के मौके पर ऐसे पाए ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक ]


[@ जब जीवन को निराशा घेर ले, करें ये उपाय, नहीं रहेगी कोई कमी ]