businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फ्लिपकार्ट के संदीप पाटील भारत में ट्रूकॉलर के एमडी बने

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 flipkart sandeep patil joins truecaller as india md 385083बेंगलुरू। कॉल करने वालों की पहचान बताने वाला स्वदेशी एप ट्रूकॉलर ने फ्लिपकार्ट के एग्जिक्यूटिव संदीप पाटील को अपने भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है।

कंपनी की ओर से बुधवार को बताया गया है कि पाटील ट्रूकॉलर की ग्लोबल मैनेजमेंट टीम का हिस्सा होंगे, जो 28 मई से ही प्रभावी रहेगा। यह टीम भारत में रोजाना 10 करोड़ यूजर का प्रबंधन करती है।

पाटील की नियुक्ति ट्रूकॉलर का नियोजित क्रेडिट कारोबार आरंभ होने के पहले की गई है। वह इससे पहले फ्लिपकार्ट में कई जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, जिसमें फिनटेक कारोबार की शुरुआत से लेकर इसका विस्तार शामिल है।

ट्रूकॉलर का दावा है कि भारत में हर 10वां सक्रिय सदस्य इसकी भुगतान सेवा ट्रूकॉलर पे से अपने बैंक खाते को लिंक कर चुका है।

पाटील ने कहा, ‘‘हमारे पास विशिष्ट व सशक्त सेवा प्रदान करने का अनोखा अवसर है, जिससे हमारे ग्राहकों के जीवन में सुधार आ सकता है और उनकी आर्थिक तरक्की हो सकती है।’’

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई से बी. टेक की डिग्रीधारी पाटील ने लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए की उपाधि हासिल की है।
(आईएएनएस)

[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]