businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फ्लिपकार्ट के सहसंस्थापक ने 531 करोड़ में बेचे अपने शेयर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 flipkart co founder sells part stake to walmart for 531 cr 389620बेंगलुरू। भारत की प्रमुख ई-बिजनेस कंपनी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने 7.6 करोड़ डॉलर (531 करोड़ रुपये) कीमत के अपने 54 लाख इक्विटी शेयर दुनिया की प्रमुख रिटेल कंपनी वालमाट की लज्जमबर्ग स्थित कंपनी एफआईटी होल्डिंग्स एसएआरएल को बेच दिए हैं। बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म पेपरडॉटवीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चेन्नई स्थित पेपरडॉटवीसी ने आईएएनएस को ईमेल के माध्यम से बताया, ‘‘वालमार्ट ने अपनी लज्जमबर्ग स्थित कंपनी एफआईटी होल्डिंग्स एसएआरएल के माध्यम से 7.6 करोड़ डॉलर में फ्लिपकार्ट के पहले सह संस्थापक बिन्नी बंसल के 5,39,912 शेयर खरीदकर ई-कॉमर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है।’’
(आईएएनएस)

[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]