businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फिच ने भारती एयरटेल को 'बीबीबी माइनस' की रेटिंग दी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fitch puts airtel 1bn dollar fccb bond on negative rating watch 423819नई दिल्ली। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय रेटिंग कंपनी फिच ने शुक्रवार को दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के प्रस्तावित अमेरिकी डॉलर सीनियर अनसिक्योर्ड कन्वर्टिबल नोट्स को 'बीबीबी माइनस' रेटिंग दी। फिच ने कहा कि नोट्स को उसी स्तर पर रेट किया गया है, जैसा कि भारती की फॉरेन-करेंसी सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग ऑफ 'बीबीबी माइनस' है और इसे रेटिंग वॉच नेगेटिव (आरडब्ल्यूएन) पर भी रखा गया है। फिच ने यह भी कहा कि टैरिफ हाइक के बावजूद 2019-20 के दौरान भारती का फ्री कैश फ्लो (एफसीएफ) नकारात्मक बना रहेगा।

एयरटेल ने फॉरेन करेंसी कनवर्टेबल बॉन्ड (एफसीसीबी) के जरिए एक अरब डॉलर जुटाने की योजना की घोषणा की है। इसके अलावा दो अरब डॉलर क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट, पब्लिक इश्यू व प्रिफरेंशियल शेयरों या निजी प्लेसमेंट से जुटाने की योजना है।

फिच ने भारती की रेटिग को 30 अक्टूबर, 2019 को आरडब्ल्यूएन पर रखा। फिच ने ऐसा सुप्रीम कोर्ट के देश की दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ एजीआर को लेकर दिए गए फैसले के बाद किया। अभी भारती को सरकार को भारी बकाया चुकाना है। (आईएएनएस)

[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]