businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक के ‘स्टोरीज’ फीचर का 30 करोड़ यूजर्स ने प्रयोग किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook stories feature hits 300 mn users 343515न्यूयार्क। फेसबुक ‘स्टोरीज’ का इस्तेमाल 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने किया है, जोकि तस्वीरों की टाइमलाइन है और एक दिन बाद खुद ही गायब हो जाती है।

सीएनईटी की रिपोर्ट में बुधवार को बताया गया कि फेसबुक के मुताबिक, उसकी स्टोरीज फीचर अब दुनियाभर के विज्ञापनदाताओं के लिए उपलब्ध है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘फेसबुक आनेवाले हफ्तों में मैसेंजर में भी ‘स्टोरीज’ विज्ञापन जारी करनेवाला है।’’

फेसबुक ने स्नैपचैट के ‘स्टोरीज’ फीचर की नकल कर उसे अपने सभी एप्स में जोड़ दिया, जिसमें प्रसिद्ध फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, वाट्स एप, मैसेंजर और खुद फेसबुक है।

जून में इंस्टाग्राम के ‘स्टोरीज’ फीचर का 40 करोड़ यूजर्स ने प्रयोग किया था, जो स्नैपचैट की तुलना में दोगुना है।

फेसबुक ने ‘स्टोरीज’ फीचर में संगीत जोडऩे की क्षमता का परीक्षण करने की योजना बनाई है, जोकि यूजर्स के फोटोज और वीडियोज का संक्षिप्त कलेक्शन होगा, जिसे दो बार देखा जा सकेगा और 24 घंटों में यह खुद ही गायब हो जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ युवक के कान से निकली जिंदा छिपकली, लेकिन...]


[@ करना है कुछ हटके...तो बन जाएं बार टेंडर!]


[@ नाैकरी मिलेगी पक्‍की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]