businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट मुख्यालय के पास विशाल दफ्तर खोलेगी फेसबुक

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook plans sprawling office near microsoft headquarters 349183सैन फ्रांसिस्को। सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक ने अमेरिकी राज्य वाशिंगटन में विस्तार की योजना बनाई है, जिसके तहत वह यहां माइक्रोसॉफ्ट के मुख्यालय के ठीक पीछे एक विशाल कार्यालय की स्थापना करेगी।

द पगेट साउंड बिजनेस जर्नल की मंगलवार देर रात को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी की इस विशाल परियोजना का नाम ‘बिल्डिंग एक्स’ परियोजना रखा गया है। फेसबुक ने 6 लाख 25 हजार वर्गफीट में अपने कार्यालय की स्थापना की योजना बनाई है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘कंपनी ने अभी तक इमारत की मंजूरी के लिए आवेदन नहीं किया है, लेकिन परियोजना का शेड्यूल भेजा है, जिसमें आवंटित जमीन पर वर्तमान इमारत को गिराकर नई इमारत बनाने की योजना दिखाई गई है, जिस पर मई से काम शुरू हो सकता है।’’

यह परियोजना विलोज रोड के पास है, जहां सोशल मीडिया दिग्गज ने इस साल की शुरुआत में 2 करोड़ डॉलर में दो लैंड पार्सल खरीदे थे।

माइक्रोसॉफ्ट का वाशिंगटन के रेडमंड में 128 इमारतों वाला विशाल मुख्यालय है।

गीकवायर की रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसी राज्य सिएटल में फेसबुक 24.6 करोड़ डॉलर की लागत से साउथ लेक में 3,84,000 वर्गफुट में कार्यालय तैयार कर रही है।
(आईएएनएस)

[@ कभी न जाने दें ऐसे 6 लडकों को अपनी जिंदगी से]


[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]


[@ बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...]