businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एंड्रॉएड, आईओएस डिवाइसेज पर फेसबुक मैसेंजर का ‘डार्क मोड’ सक्रिय

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook messenger dark mode activated on android ios devices 371963सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के मैसेंजर के लिए नया ‘डार्क मोड’ फीचर अब एंड्रॉएड और आईओएस डिवाइसेज पर सक्रिय किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि वह अभी भी इस पर काम कर रही है।

फेसबुक ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि वह जल्द ही अपने बहुप्रतीक्षित फीचर को लाएगी। लेकिन तब से चार महीने से ज्यादा समय बीत चुका है और फेसबुक अभी भी अपने यूजर्स को वह फीचर नहीं दे पाई है।

जीएसएमएरीना की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह विधि सभी देशों और प्लेटफॉम्र्स पर काम करेगी, लेकिन फिलीपीन्स, पुर्तगाल, चेक गणराज्य, सऊदी अरब और इंडोनेशिया से आई रिपोट्र्स के मुताबिक यह वहां काम कर रहा है।’’

रपट के अनुसार, ‘‘यह भारत में एंड्रॉएड स्मार्टफोन्स और सभी मुख्यालयों पर एंड्रॉएड और आईओएस- दोनों डिवाइसेज पर काम कर रहा है।’’

‘फेसबुक मैसेंजर’ पर चैट में किसी को ‘मून’ इमोजी भेजकर डार्क मोड को सक्रिय किया जा सकता है। यूजर जैसे ही यह इमोजी भेजता है, तभी ऊपर पॉपअब्स पर एक मैसेज आता है कि ‘यू फाउंड ‘डार्क मोड’’।

डार्क मोड ऑन होते ही फेसबुक पर एक मैसेज दिखेगा, जिसपर लिखा होगा कि वह अभी भी इसी फीचर पर काम कर रहा है, तो आप ‘फेसबुक मैसेंजर’ पर हर जगह ‘डार्क मोड’ नहीं देख सकते।
(आईएएनएस)

[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]