businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक अप्रामाणिक पोस्टों को कर सकती है सीमित

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook may limit posts lacking authenticity 403615सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक अपने मंच पर हानिकारक कंटेंट को सीमित करने के लिए कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि प्रामाणिकता की कमी वाले पोस्टों की पहुंच को वह सीमित कर सकती है। फेसबुक की उपाध्यक्ष (ग्लोबल पॉलिसी मैनेजमेंट) मोनिका बिकर्ट ने गुरुवार को कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग जो सामग्री फेसबुक पर देख रहे हैं, वह प्रामाणिक हो। हम मानते हैं कि प्रामाणिकता पोस्ट साझा करने के लिए एक बेहतर वातावरण बनाती है, और इसीलिए हम नहीं चाहते कि लोग फेसबुक का उपयोग गलत तरीके से करें।"

अपने सामुदायिक मानकों को अपडेट करते हुए फेसबुक ने कहा कि वह पोस्टों को सीमित करने के लिए प्रामाणिकता के अलावा तीन अन्य मूल्यों पर भी गौर करेगी, जिसमें सुरक्षा, गरिमा और निजता भी शामिल है।

बिकर्ट ने कहा, "अभिव्यक्ति के लिए प्रतिबद्धता सर्वोपरि है, लेकिन हमने देखा हैं कि इंटरनेट दुरुपयोग के लिए नए और व्यापक अवसर पैदा करता है।"

फेसबुक ने कहा कि वह अपने प्लेटफार्म को एक सुरक्षित जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। (आईएएनएस)

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]


[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]