businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने विद्यार्थियों का कोडिंग कौशल बढ़ाने कार्यक्रम लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook launches programme to boost coding skills of students 343179सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने अमेरिका मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम  - कोड एफडब्ल्यूडीटीओ की शुरुआत की है, ताकि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि रखनेवाले विद्यार्थियों, खासतौर से छात्राओं की संख्या बढ़ाई जा सके।

फेसबुक में शिक्षा साझेदारी के निदेशक लौरिन ऑगबेची ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘हम कई पहलों पर काम कर रहे हैं, जैसे कोड एफडब्ल्यूडी, ताकि विविध प्रतिभाएं कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर सकें, ताकि अगली पीढ़ी के टेक इनोवेटर्स भविष्य का निर्माण कर सकें, जो हम सब के लिए लाभकारी हो।’’

यह कार्यक्रम कनेक्टेड खिलौनों के निर्माता स्पेरो की भागीदारी से विकसित किया गया है। फेसबुक के कोड एफडल्ब्यूडी को अंग्रेजी और स्पेनिश बोलनेवालों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

यह एक तीन चरणों का कार्यक्रम है, जहां शिक्षकों/शिक्षिकाओं और संगठनों द्वारा चौथी से आंठवीं कक्षा के छात्र/छात्राओं को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से परिचय कराया जाता है।

इसके पहले मॉड्यूल का नाम ‘आई डू’ है, जिसमें सिखानेवाले और सीखनेवाले साथ मिलकर सीखते हैं। दूसरा मॉड्यूल ‘यू डू’ है, जिसमें विद्यार्थियों को खुद से अभ्यास कराया जाता है।

(आईएएनएस)

[@ ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश]


[@ हर हिंदू को सूतक और पातक के नियम जानने हैं बेहद जरूरी ]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]