businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने भारत में पहला इंटरेक्टिव गेम शो लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook launches 1st interactive game show in india 385873मुंबई। सोशल नेटवर्किंग दिग्गज-फेसबुक ने मंगलवार को पहले इंटरेक्टिव गेम शो को लांच करने की घोषणा की, जिसका शीर्षक भारत में ‘कॉनफेटी’ है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 12 जून से शुरू होने वाला यह इंटरेक्टिव शो बुधवार से रविवार तक फेसबुक के समर्पित वीडियो प्लेटफार्म - फेसबुक वॉच पर प्रसारित किया जाएगा।

इस इंटरेक्टिव गेम को सबसे पहले अमेरिका में लांच किया गया था। इसमें भागीदारों को पॉप कल्चर ट्रिविया से जुड़े सवालों का जवाब देना होता है और उन्हें रोजाना 3 लाख रुपये नकद पुरस्कार जीतने का मौका मिलता है।

फेसबुक के निदेशक और भागीदारी प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा, ‘‘यह भारत में हमारा पहला आधिकारिक शो है और हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि यह यूजर्स को बेहतर तरीके से संलग्न करने और समुदायों को फेसबुक पर असाधारण, इंटरैक्टिव वीडियो अनुभवों के साथ लाने में सक्षम करेगा।’’

यह घोषणा मुंबई में आयोजित फेसबुक के सोशल एंटरटेनमेंट समिट से इतर की गई।

यह शो एक्सक्लूसिव रूप से फेसबुक वॉच पर प्रसारित होता है तथा यह शो कनाडा, यूके, मैक्सिको, थाईलैंड, वियतनाम और फिलीपींस सहित दुनिया के अन्य हिस्सों में पहले से ही उपलब्ध है।
(आईएएनएस)

[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]