businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो में फेसबुक के निवेश से RIL को कर्ज मुक्त होने में मिलेगी मदद : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook jio investment to help ril move to zero debt report 439369नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक का 43,000 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को मार्च 2021 तक अपना ऋण शून्य करने (जीरो नेट डेट) में मदद करेगा। यह बात सोमवार को क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट में कही गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सौदे के नकदी प्रवाह से आरआईएल को कुल शुद्ध ऋण में कमी लाने में मदद मिलेगी और कंपनी को मार्च 2021 तक शून्य शुद्ध ऋण प्राप्त करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।

हाल ही में घोषणा की गई है कि 43,574 करोड़ रुपये के निवेश के साथ फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

कर्ज में कमी के अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को तकनीकी मोर्चे पर भी फायदा होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप का बड़ा यूजर्स आधार जियोमार्ट ऐप को अपनाने में भी काफी तेजी ला सकता है।

सौदे से फेसबुक के लिए लाभ पर क्रेडिट सुइस ने कहा कि भारत में सबसे बड़ी खुदरा कंपनी के साथ साझेदारी से इसकी वाणिज्य पेशकश मजबूत होगी। इसके अलावा जियो का पहले से तैयार बड़ा टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्च र भी फेसबुक के नए युग के उत्पादों की रीढ़ होगा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जियो व फेसबुक की साझेदारी की घोषणा के बाद क्रेडिट सुइस ने कहा था कि फेसबुक का निवेश आरआईएल की डिजिटल पहल को भी आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

वहीं दूसरी ओर फेसबुक द्वारा रिलायंस जियो में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने से मैसेंजर प्लेटफॉर्म को उपभोक्ता और किराने की दुकान के बीच होने वाले वाणिज्यिक लेनदेन से लाभ मिलने की उम्मीद भी जताई गई है। (आईएएनएस)

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]