businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने डेटिंग परियोजना का परीक्षण शुरू किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook begins testing its dating project internally 331723सैन फ्रांसिस्को। मोबाइल डेटिंग एप टिंडर और बंबल को चुनौती देने के लिए फेसबुक ने अपनी डेटिंग परियोजना का आंतरिक रूप से अपने कर्मचारियों के बीच परीक्षण शुरू कर दिया है।

द वर्ज में शुक्रवार को प्रकाशित रपट के मुताबिक, एक स्वतंत्र एप विश्लेषक जेन मंचुन वोंग ने डेटिंग फीचर के परीक्षण के साक्ष्य इकट्ठा किए और उसे ट्विटर पर साझा किया।

इसके स्क्रीनशॉट में लिखा गया, ‘‘यह उत्पाद अमेरिका के फेसबुक कर्मचारियों के लिए है, जिन्होंने फेसबुक के नए डेटिंग उत्पाद के परीक्षण में शामिल होने का फैसला किया है।’’

रपट में कहा गया है कि फेसबुक ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे उनके डेटिंग प्रोफाइल में फर्जी डेटा का प्रयोग और कंपनी इसे सार्वजनिक रूप से लांच करने से पहले इन सभी डेटा को डिलिट करने का फैसला किया है।

स्क्रीनशॉट में आगे लिखा गया है, ‘‘इस उत्पाद के परीक्षण में शामिल होना पूरी तरह से स्वैच्छिक है और इससे आपकी नौकरी पर कोई असर नहीं होगा।’’

सोशल मीडिया दिग्गज ने हालांकि बाद में स्वीकार किया कि वह मुख्य फेसबुक एप के अंदर डेटिंग एप का परीक्षण कर रही है, लेकिन इससे अधिक कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘इसे दीर्घकालिक रिश्ते जोडऩे के लिए तैयार किया जा रहा है, महज एक रात के संबंधों के लिए नहीं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम इसे निजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन कर रहे हैं। आपके मित्र आपके डेटिंग प्रोफाइल को नहीं देख पाएंगे और आपको केवल उन लोगों से डेटिंग करने की सलाह मिलेगी, जो आपकी मित्रता सूची में नहीं होंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ इस गुफा के रहस्य जानकर उड जाएंगे होश]


[@ जानिये, बिपाशा बासु के चर्चित लव अफेयर्स के बारे में]


[@ सोते समय सिरहाने नहीं रखें ये 5 चीजें]