businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने डेटा का दुरुपयोग करनेवाले एप पर रोक लगाई

Source : business.khaskhabar.com | Aug 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook bans personality app over data misuse 336340सैन फ्रांसिस्को। करीब 40 लाख यूजर्स की निजी जानकारी का एक थर्ड पार्टी एप द्वारा दुरुपयोग किया गया है, जिसका नाम माइ पर्सनैलिटी है। फेसबुक ने गुरुवार को यह खुलासा किया।

फेसबुक के उपाध्यक्ष (उत्पाद भागीदारी) इम आर्चिबोंग ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कंपनी ने इस एप को प्रतिबंधित कर दिया है, जो साल 2012 से ही सक्रिय था।

आर्चिबोंग ने कहा, ‘‘हमने ऑडिट करने का हमारे अनुरोध से इनकार के बाद माइ पर्सनैलिटी एप को प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि यह स्पष्ट है कि उन्होंने शोधकर्ताओं के साथ ही कंपनियों के साथ सूचनाएं साझा की और उसकी सुरक्षा काफी सीमित थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह देखते हुए कि वर्तमान में हमारे पास कोई सबूत नहीं है कि ‘माइपर्सनैलिटी’ ने किसी भी मित्र की जानकारी तक पहुंच बनाई है, इसलिए हम इस बारे में लोगों के फेसबुक दोस्तों को सूचित नहीं करेंगे। जानकारी मिलते ही हम उन्हें सूचित करेंगे।’’

विशाल कैम्ब्रिज एनालिटिका घोटाले ने लगभग 8.7 करोड़ यूजर्स को प्रभावित किया था, उसके बाद फेसबुक ने मार्च से अपने प्लेटफार्म पर हजारों थर्ड पार्टी एप्स की जांच शुरू की है।

फेसबुक ने अब तक 400 से ज्यादा एप्स को अपने प्लेटफार्म से हटाया है।
(आईएएनएस)

[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ यह है मंकी मैन! कारनामे जान रह जाएंगे दंग]


[@ मलाई जैसी स्किन के लिए सिर्फ मलाई....]