businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने मैसेंजर लाइट में नए अपडेट जोड़े

Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook adds new updates in messenger lite 355377नई दिल्ली। फेसबुक का मैसेंजर लाइट अब और अधिक फीचर्स से लैस होने जा रहा है, जिसमें जीआईएफ्स और अधिक कस्टमाइजेशन फीचर है, जो फुल साइज के मैसेंजर एप में उपलब्ध होगा।

फेसबुक के उत्पाद प्रबंधक कृष गली ने बुधवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘कुछ समय से आप मैसेंजर लाइट में जीआईएफ्स प्राप्त कर रहे थे, लेकिन वे एनिमेट नहीं हो रहे थे। अब से लोग अपने आप को अपने परिवारजनों और दोस्तों को एनिमेटेड जीआईएफ्स भेज कर और प्राप्त कर और उसे चलाकर अपने आप को चैट में अधिक अभिव्यक्त कर सकेंगे।’’

यूजर्स अब अलग-अलग लोगों और समूहों के साथ अपने संवाद को कस्टमाइज कर सकते हैं और चैट को अधिक निजी बनाने के लिए विभिन्न रंगों और ईमोजी में से चुन सकते हैं।

इस नए अपडेट के साथ फेसबुक का मैसेंजर लाइट एप एक फीचर से भरपूर सेवा बन गया है, लेकिन उसका आकार अभी भी 10 एमबी ही है।

लाइटवेट मैसेंजिंग एप 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है, जिसे इस साल की शुरुआत में वीडियो चैट क्षमता से लैस किया गया था।

(आईएएनएस)

[@ जॉब बदल रहें हैं तो जरूर पढ़े ये]


[@ अगर जल्दी चाहिए सफलता तो...]


[@ जब व्यवसाय और रोजगार में लगातार हो रही हो हानि, करें ये उपाय]