businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी की भी सुस्त पड़ी चाल

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 equity market opens in red sensex down 300 points 406389मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 300 अंक गिरा और निफ्टी की भी चाल सुस्त रही। निफ्टी तकरीबन 90 अंक फिसला। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती दर्ज की गई। सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स 289.75 अंकों यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 38,532.89 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 89.45 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 11,422.95 पर बना हुआ था।

इससे पहले सुबह नौ बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कमजोरी के साथ 38,873.12 पर खुला और 38,511.64 तक लुढ़का। पिछले सत्र में सेंसेक्स 38,822.57 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी कमजोरी के साथ 11,491.15 पर खुला लेकिन 11,504.60 तक उछला। हालांकि जल्द ही बिकवाली के दबाव में निफ्टी लुढ़क कर 11,422.45 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,512.40 पर खुला था।

देसी मुद्रा रुपये में हालांकि मजबूती आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 70.42 पर खुला। (आईएएनएस)

[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]


[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]