businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 250 अंक फिसला, निफ्टी 11,800 के नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 equity indices turn red after opening in green 386227मुंबई। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुला लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट आ गई। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की गिरावट आई और निफ्टी भी 11,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया।
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) का 30 अंकों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न 9.40 बजे पिछले सत्र से 159.56 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 39,370.16 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,581.77 पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 250 अंक लुढक़कर 39,279.47 के स्तर पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,614.51 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,529.72 पर बंद हुआ था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 अंकों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पूर्वाह्न 9.40 बजे पिछले सत्र से 34.25 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 11,809.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी 11,865.20 पर खुलने के बाद 11,870.50 उछला लेकिन इसके बाद गिरावट आ गई और सूचकांक 11,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर 11,769.50 पर आ गया। निफ्टी गुरुवार को 11,843.75 पर बंद हुआ था।
(आईएएनएस)

[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]