businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इमामी का मुनाफा 16 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 emami net profit down 16 percent in q2 348989कोलकाता। चालू वित्त वर्ष की सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान एफएमसीजी दिग्गज इमामी लिमिटेड के मुनाफे में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 82.68 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 98.60 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय बढक़र 628.02 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 627.93 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक हर्ष वी. अग्रवाल ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में हमारे मेल ग्रूमिंग रेंज का प्रदर्शन अच्छा रहा। इस अवधि में हमारे नए ब्रांड्स की अच्छी बिक्री रही। जबकि हमारे सभी प्रमुख ब्रांड्स की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है।’’

हालांकि कंपनी के छमाही (अप्रैल से सिंतबर) राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 1,242 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘समीक्षाधीन अवधि में अनियमित मॉनसून, परिवहन हड़ताल और सीएसडी चैनल में व्यवधान के बावजूद घरेलू कारोबार में 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।’’

कंपनी के निदेशक मोहन गोयनका ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में हमारी वृद्धि दर अच्छी रही है, हालांकि इस दौरान कच्चे माल के इनपुट लागत में बढ़ोतरी हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा।’’
(आईएएनएस)

[@ बनना है बैंक पीओ.. तो ध्यान रखें ये बातें]


[@ ये जॉब्स प्रेग्नेंट महिलायों के लिए हैं एकदम बेस्ट]


[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट ]