businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिटकॉइन के नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसकी कीमत बढ़ी : एलन मस्क

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 elon musk says prices seem high after bitcoin hits new high 469456सैन फ्रांसिस्को। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, जो पिछले कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी पर ज्यादा ट्वीट कर रहे हैं, ने कहा है कि बिटकॉइन की कीमतें अब ज्यादा ऊंची मालूम पड़ रही हैं। बिटकॉइन की कुल मार्केट वैल्यू शुक्रवार को पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई।

डेटा से पता चला है कि लीडिंग क्रिप्टोक्रेंसी पिछले 24 घंटों में 57,492 डॉलर पर एक सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गई।

क्रिप्टोकरेंसी को नहीं मानने वाले और सोने में निवेश को बेहतर मानने वाले पीटर शिफ को जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि "बीटीसी और ईटीएच ऊंचे मालूम पड़ते हैं।"

शिफ ने तर्क दिया कि सोना असली धन है और बिटकॉइन और फिएट करेंसी दोनों से बेहतर है।

मस्क ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "ईमेल में कहा गया है कि आपके पास सोना है, आपके पास क्रिप्टोकरंसी भी हो सकती है।"

उन्होंने कहा कि धन सिर्फ डेटा है जो हमें बार्टर सिस्टम की असुविधा से बचने में मदद करता है। यह डेटा, सभी डेटा की तरह, विलंबता और त्रुटि के अधीन है। प्रणाली उस हद तक विकसित होगी जो दोनों को काफी कम कर देगी।

मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने इस महीने की शुरुआत में खुलासा किया था कि उसने बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिससे क्रिप्टोकरंसी की कीमतों में उछाल आया।

टेस्ला ने कहा कि यह निकट भविष्य में अपने उत्पादों के लिए "भुगतान के रूप में बिटकॉइन स्वीकार करना शुरू करेगा।" (आईएएनएस)

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]