businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोरोना महामारी रोकने की कीमत आर्थिक मंदी है : IMF

Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 economic downturn is the price to stop corona epidemic imf 435062बीजिंग। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा कि कोविड-19 महामारी से विश्व भर में दूरगामी प्रभाव पड़ा है, और महामारी के प्रसार को रोकने की कीमत आर्थिक मंदी है। चीन ने आर्थिक विकास के क्षेत्र में कठिन विकल्प किया है, लेकिन उसके अनुभव से प्रतीत होता है कि सही नीति अपनाना महामारी के फैलाव और इससे पैदा होने वाले कुप्रभाव को कम करने के लिए कारगर है। आईएमएफ ने कहा कि वर्तमान में छोटे-मझौले कारोबारों और कमजोर समुदायों के समर्थन के क्षेत्र में चीन सरकार द्वारा की गई कोशिशों का सक्रिय आकलन किया गया।

इसके साथ ही आईएमएफ ने चेतवानी देते हुए कहा कि अभी भी महामारी का खतरा बना हुआ है। देशी-विदेशी यात्रा की बहाली से जोखिम बढ़ेगा। आईएमएफ ने महामारी का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील की।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)  (आईएएनएस)

[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]


[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]