businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिर्फ जरूरी उत्पाद बेच सकती हैं ई-कॉमर्स कंपनियां : गृह मंत्रालय

Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 e commerce companies can sell only essential products home ministry 438403नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि सोमवार से ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ जरूरी उत्पाद को ही बेचने का अधिकार होगा। गैर जरूरी उत्पादों की बेचने की अनुमति नही होगी। इसके साथ ही साथ ई-कॉमर्स से जुड़े वाहनों को इसके लिए परमिशन लेना होगा।

गौरतलब है कि 20 अप्रैल से सरकार ने ई कॉमर्स कंपनियों को काम शुरू करने की इजाजत दी थी लेकिन यह भी कहा था कि समान की डिलीवरी के लिए वाहनों के लिए जरूरी मंजूरी लेनी होगी। (आईएएनएस)

[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]