businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू शेयर बाजार में तेज शुरूआत के बाद सुस्ती

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 dull after the fast start of the domestic stock market 393030मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूत के साथ कारोबार की शुरूआत हुई, लेकिन विदेशी बाजार से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से बाजार में सुस्ती आ गई। शुरूआती घंटे के कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर संवेदी सूचंकांकों में उतार-चढ़ाव जारी है।

 सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 9.25 अंकों की गिरावट के साथ 38,813.86 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 3.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,578.95 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से 117.99 अंकों की तेजी के साथ 38,941.10 पर खुला लेकिन बाद में फिसलकर 38,780.36 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 18.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,601.15 पर खुला और 11,608.90 तक उछला लेकिन बाद में फिसलकर 11,578.05 पर आ गया।
(आईएएनएस)

[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]