businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कमजोर कारोबारी रुझान से घरेलू शेयर बाजार में रही गिरावट (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 domestic stock market decline due to weak business trend 381553नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह कारोबारी रुझान कमजोर रहने के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांकों में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक 39,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। खासतौर से बीएसई मिड-कैप और स्मॉल कैप शेयर सूचकांकों में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

इस सप्ताह के दौरान दो दिन अवकाश रहने के कारण पांच में से तीन ही दिन भारतीय शेयर बाजार में कारोबार हो पाया।

पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सेंसेक्स 104.07 अंकों यानी 0.27 फीसदी गिरावट के साथ 38,963.26 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.40 अंकों यानी 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 11,712.25 पर रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 280.64 अंकों यानी 1.86 फीसदी गिरावट के साथ 14,783.35 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 265.23 अंकों यानी 1.79 फीसदी गिरावट के साथ 14,548.15 पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह के दौरान सोमवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के कारण कारोबार बंद रहे। अगले दिन मंगलवार को घरेलू बाजार में विदेशी बाजार से मिले संकेतों से उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा, लेकिन कारोबार के आखिर में सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 35.78 अंकों यानी 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 39,031.55 पर बंद हुआ। निफ्टी भी मामूली 6.50 अंकों यानी 0.06 फीसदी कमजोरी के साथ 11,748.15 पर रहा। इसके अगले दिन बुधवार को महाराष्ट्र दिवस (एक मई) के अवसर पर अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा।

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भी लिवाली का कोई बड़ा सपोर्ट नहीं रहा और सेंसेक्स 39,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 50.12 अंकों यानी 0.13 फीसदी गिरावट के साथ 38,981.43 पर रहा। निफ्टी भी 23.40 अंकों यानी 0.20 फीसदी फिसलकर 11, 724.75 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला और प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सत्र की क्लोजिंग से 18.17 अंकों यानी 0.05 फीसदी फिसलकर 38,963.26 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 12.50 अंकों यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,712.25 पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार पर इस सप्ताह जारी हुए प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के बीती तिमाही के नतीजों व अन्य विदेशी कारकों का असर होने के कारण कारोबारी रुझान मंद रहा। खासतौर से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में रही अस्थिरता और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले का असर बना रहा। फेड ने बुधवार को प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया।
(आईएएनएस)

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]