businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 31 मई तक बंद

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 domestic international flights now barred till may 31 441082नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लागू रोक रविवार को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया।

डीजीसीए की यह घोषणा गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाए जाने के बाद सामने आई है।

नागरिक उड्डयन विनियामक ने हालांकि एक बयान में कहा कि यह प्रतिबंध सभी अंतर्राष्ट्रीय कार्गो संचालन और विनियामक द्वारा खासतौर से स्वीकृत उड़ानों पर लागू नहीं होगा।

डीजीसीए ने कहा कि विमानन कंपनियों को उड़ानें शुरू करने के बारे में पूर्व सूचना दी जाएगी।

गृह मंत्रालय ने 31 मई तक बढ़ाए गए अपने चौथे चरण के लॉकडाउन के दिशानिर्देश में सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पर रोक लगा रखा है। सिर्फ घरेलू चिकित्सा सेवा, घरेलू हवाई एंबुलेंस और सुरक्षा उद्देश्यों से उड़ानों पर छूट है। (आईएएनएस)


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]