businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रुपये में कमजोरी से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें : प्रधान

Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 domestic fuel prices high due to weak rupee against usd pradhan 339836नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि डॉलर के खिलाफ रुपये के कमजोर होने तथा आपूर्ति पक्ष की बाधाओं के कारण पेट्रोल-डीजल महंगे हो रहे हैं।

इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई।

प्रधान के मुताबिक, डॉलर के खिलाफ अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपया अधिक मजबूती से टिका हुआ है।

मंत्री ने यहां ग्लोबल मोबिलिटी समिट से इतर कहा, ‘‘आज अन्य मुद्राओं की तुलना में भारतीय मुद्रा सबसे अधिक मजबूत है, लेकिन हम तेल की खरीद डॉलर में करते हैं। इसलिए हमारे सामने समस्या पैदा हो रही है।’’

शुक्रवार को रुपया डॉलर के खिलाफ 73 पैसे गिरकर 71.73 रुपये प्रति डॉलर रहा, जबकि पिछले हफ्ते यह 71 पर बंद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा पेट्रोलियम निर्यात करनेवाले देशों के संगठन ने एक जुलाई से आपूर्ति बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनके कुछ सदस्य देशों में आंतरिक समस्याओं के कारण ऐसा करने में सक्षम नहीं है।

(आईएएनएस)

[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]


[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]


[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]