businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही 17 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 domestic air passengers grew 17 percent 343157नई दिल्ली। देश के घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही में अगस्त में 17.17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में कुल 1.13 यात्रियों ने घरेलू विमानन कंपनियों से हवाई सफर किया, जबकि साल 2017 में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 96.90 लाख थी।

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी-अगस्त की अवधि में घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही में 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

डीजीसीए ने अपनी मासिक घरेलू आवाजाही रपट में कहा, ‘‘जनवरी-अगस्त 2018 की अवधि में कुल 9.13 करोड़ यात्रियों ने घरेलू विमानन कंपनियों से सफर किया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 7.54 करोड़ यात्रियों का था।’’

आंकड़ों से पता चलता है कि किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट का पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) अधिकतम रहा, जोकि 93.6 फीसदी रहा। हवाई जहाज की क्षमता के दोहन को पीएलएफ से मापते हैं।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय शाह ने कहा, ‘‘स्पाइसजेट देश का सबसे समयनिष्ठ विमानन कंपनी है, जिसका समय पर प्रदर्शन 87.4 फीसदी रहा है तथा पैसेंजर लोड फैक्टर भी सर्वाधिक 93.6 फीसदी रहा है।’’

स्पाइसजेट के बाद गो एयर का पीएलएफ 84.6 फीसदी और इंडिगो का 82.8 फीसदी तथा विस्तारा का 81.5 फीसदी रहा है।

(आईएएनएस)

[@ ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...]


[@ राशि के अनुसार करें महादेव की पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी ]


[@ राशिनुसार : महादेव का ऐसा अभिषेक देगा व्यापार और नौकरी में चमत्कार ]