businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्याज दर कटौती की संभावना से डॉलर में कमजोरी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 dollar weak in possibility of interest rate deduction 361713नई दिल्ली। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोमवार को डॉलर में दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोरी आई। पिछले सप्ताह जारी हुए आर्थिक आंकड़ों के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार मंद पडऩे की आशंका जताई जा रही हैं। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यूरो, पौंड, येन समेत छह प्रमुख मुद्राओं में मजबूती दर्ज की गई। डॉलर में एक यूरो का दाम पिछले सत्र के मुकाबले 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 1.1421 डॉलर दर्ज किया गया।

वहीं, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत के सूचक डॉलर इंडेक्स में दो जनवरी के बाद लगातार कमजोरी का सिलसिला जारी है। डॉलर इंडेक्स सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.53 पर बना हुआ था।

डॉलर इंडेक्स यूरो, जापान की मुद्रा येन, ब्रिटेन की मुद्रा पौंड, कनेडियन डॉलर, स्वीडिश क्रोना और स्वीस फ्रैंक के मुकाबले डॉलर के मूल्य का सूचकांक है। इसमें सबसे ज्यादा भारांक यूरो का है। कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अर्थव्यवस्था की मंदी के मद्देनजर फेड ब्याज दर में वृद्धि करने के बजाए कटौती कर सकता है। इसी संभावना से डॉलर में कमजोरी बढ़ गई है।

[@ फेक फॉरवर्ड मैसेज से बचने के लिए व्हाट्सएप ने जारी किए 10 टिप्स]


[@ किचन भी इस तरह बन सकती है प्यार बढ़ाने की जगह]


[@ पार्टनर को करना है वश में, तो अपनाएं ये टोटके]