businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर की मजबूती से फीकी हुई सोने की चमक

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 dollar grew gold got down 334246नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर में तेजी आने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की निवेश मांग क्षीण पड़ती जा रही है, जबकि डॉलर में मजबूती आ रही है। डॉलर में आई तेजी से सोना बीते सत्र में तकरीबन डेढ़ साल के निचले स्तर पर लुढक़ गया, हालांकि डॉलर में तेजी आने से भारतीय मुद्रा कमजोर हुई है, इसलिए घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के भाव में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि भारतीय बाजार पर कोई ज्यादा असर नहीं है। हालांकि मुंबई में मंगलवार को 24 कैरट का सोना पिछले सत्र के मुकाबले 160 रुपये नरमी के साथ 29,525 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अपराह्न तीन बजे अक्टूबर डिलीवरी सोना 24 रुपये की कमजोरी के साथ 29,934 रुपये प्रति दस ग्राम था जबकि वायदे अनुबंध में 29,899 से लेकर 29,950 रुपये के बीच कारोबार हुआ।

हालांकि कॉमेक्स पर दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र की गिरावट के बाद मंगलवार को सोने में थोड़ी रिकवरी आई और 3.20 डॉलर यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 1,202.10 डॉलर प्रति औंस था। बीते सत्र में सोना कॉमेक्स पर 198.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जहां सोना 20 महीने के निचले स्तर तक लुढक़ा है वहीं एमसीएक्स पर सोना 14 जनवरी के निचले स्तर पर है। 14 जनवरी को सोना 29,750 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

केडिया ने कहा कि डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी में आई गिरावट से सोने पर घरेलू बाजार में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक डॉलर के मुकाबले रुपये में 9.75 फीसदी की कमजोरी आई है।

डॉलर में आई तेजी से मंगलवार को रुपये में ऐतिहासिक गिरावट आई और भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 70.08 के स्तर तक लुढक़ गई। हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी के बाद एक डॉलर की कीमत भारतीय करेंसी में 69.85 रुपये थी।

अमेरिकी अर्थवस्था में मजबूती आने से निवेशकों की मांग सोने में घट गई है और डॉलर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले बढ़त बनाए हुए है।

मंगलवार को डॉलर इंडेक्स 96.17 पर बना हुआ था जबकि बीते सत्र में इसमें 96.36 तक की बढ़त आई थी। डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मूल्य का सूचक है।
(आईएएनएस)

[@ मूलांक के अनुसार हो आपका पर्स, नहीं रहेगी धन की कमी]


[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]


[@ गिफ्ट में ना दे ये 10 चीजें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज!]