businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर में आई तेजी से सोना, चांदी में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dollar falls gold silver decline 328025नई दिल्ली। डॉलर में आई मजबूती से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में आई भारी गिरावट का असर गुरुवार को घरेलू सर्राफा बाजार में भी दिखा। घरेलू वायदा बाजार में चांदी में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट आई जबकि सोना भी कारोबार के दौरान तकरीबन 100 रुपये फिसला।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान के बाद विदेशी बाजार में सोना और चांदी में भारी गिरावट आई है। फेड चेयरमैन ने ब्याज दर में और बढ़ोतरी के संकेत दिए, जिसके बाद से अमेरिकी मुद्रा में मजबूती आई है। डॉलर की मजबूती से कीमती धातु में निवेश मांग कमजोर पड़ गई है।

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर विजय केडिया के अनुसार, अधिमास के चलते सोने और चांदी की घरेलू मांग पहले से ही कमजोर चल रही थी। इधर, डॉलर में आई मजबूती से विदेशी बाजार में सोने और चांदी में निवेश मांग निरुत्साहित हुई है।

उन्होंने बताया कि सोने और चांदी की मांग भारत और चीन में कमजोर है, इसलिए भाव में पहले से ही मंदी का रुख बना हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदे में 10.50 डॉलर यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1,217.30 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार हो रहा था। इससे पहले सोने के अगस्त वायदे में ऊपरी स्तर 1,228.30 डॉलर प्रति आउंस और निचला स्तर 1,211.20 डॉलर प्रति आउंस रहा।

चांदी के सितंबर एक्सपायरी वायदा सौदे में 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ 15.27 ट्राय आउंस पर कारोबार हो रहा था। इससे पहले वायदे में 15.59 डॉलर प्रति ट्राय आउंस और 15.18 डॉलर प्रति ट्राय आउंस के बीच कारोबार हुआ।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का अगस्त वायदा 26 रुपये की कमजोरी के साथ 29,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था। इससे पहले सोने के अगस्त वायदे में 29,658 रुपये और 29,825 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार हुआ।

एमसीएक्स पर चांदी का सितंबर वायदा 392 रुपये यानी एक फीसदी की गिरावट के साथ 38,906 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था। इससे पहले चांदी के सितंबर वायदे में 38,770 और 39,254 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच कारोबार हुआ।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के विरुद्ध अमेरिकी डॉलर की कीमतों का सूचक डॉलर इंडेक्स्स 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ 95.27 पर बना हुआ था।

(आईएएनएस)

[@ इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें]


[@ करियर टिप्स: एडवेंचर से पूर्ण रिवर राफ्टिंग]


[@ कभी नहीं नहाती यहां की महिलाएं, जानिए क्यों!]