businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीनी माल पर टैरिफ नहीं बढ़ाए : एप्पल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 do not raise tariff on chinese goods apple 389485बीजिंग। अमेरिका की एप्पल कंपनी ने हाल ही में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर को पत्र भेजा। एप्पल ने पत्र में कहा कि अगर अमेरिकी सरकार तीन खरब अमेरिकी डॉलर के चीनी माल पर टैरिफ बढ़ाती है, तो एप्पल के मुख्य उत्पादों पर इसका असर पड़ेगा। इससे न सिर्फ अमेरिकी अर्थव्यवस्था में एप्पल का योगदान कम होगा, बल्कि दुनिया में एप्पल की प्रतिस्पर्धा शक्ति भी कमजोर होगी। इसलिए एप्पल अमेरिका सरकार से चीन से आयातित उत्पादों पर टैरिफ न बढ़ाने का आग्रह करती है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के दफ्तर ने 17 जून को तीन खरब डॉलर चीनी माल पर टैरिफ बढ़ाने पर सात दिवसीय बैठक शुरू की। हाल के दिनों में बैठक में उपस्थित विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों ने क्रमश: इस कदम का विरोध किया।

(साभार--चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(आईएएनएस)

[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]