businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चार साल में दिल्ली मेट्रो की कमाई 73 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dmrc revenue up 73 percent in 4 years 331219नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के राजस्व में पिछले चार साल में 73 फीसदी का इजाफा हुआ है। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी।

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने एक लिखित जवाब में कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने 2014 से लेकर 2018 तक चार साल में क्रमश: 1,505.84 करोड़ रुपये, 1,649.19 करोड़ रुपये, 1,765.38 करोड़ रुपये और 2,612.80 करोड़ रुपये अर्जित किए।

इन आंकड़ों से जाहिर होता है कि डीएमआरसी की आय में पिछले चार साल में 73.55 फीसदी का इजाफा हुआ। दिल्ली मेट्रो ने इस रकम का तकरीबन 50 फीसदी रकम वर्ष 2016-17 और 2017-18 में अर्जित की।

दिल्ली मेट्रो के राजस्व में बड़ी उछाल 2017 में आई जब किराये में दोगुनी वृद्धि की गई। साथ ही, पिंक लाइन, मैजेंटा लाइन, वायलेट लाइन और ग्रीन लाइन के खंडों पर जब तीसरे चरण का विस्तार किया गया तो मेट्रो की आमदनी में वृद्धि हुई।

मंत्री ने सदन को बताया कि दिल्ली मेट्रो में औसतन 26 लाख लोग रोज सफर करते हैं।

एक अन्य प्रश्न के जवाब में मंत्री ने सदन को बताया कि डीएमआरसी के तीसरे चरण के विस्तार के तहत निर्धारित 150 किलोमीटर का विस्तार 2020 तक पूरा हो जाएगा, जिसमें 98 किलोमीटर अब तक चालू हो चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘150 किलोमीटर में 98 किलोमीटर पर परिचालन शुरू हो गया है और 49 किलोमीटर पर जून 2019 तक होगा। बाकी तीन किलोमीटर 2020 के दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।’’

डीएमआरसी के अनुसार, दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन से लेकर लाजपत नगर तक 8.53 किलोमीटर पिंक लाइन मेट्रो पर छह अगस्त को आम लोगों के लिए परिचालन शुरू हो जाएगा।

(आईएएनएस)

[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]


[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]


[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]