businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीजल के दाम लगातार 20वें दिन बढ़े, दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये लीटर के पार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diesel prices rise for the 20th consecutive day petrol in delhi crosses rs 80 a liter 444204नई दिल्ली । डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार 20वें दिन वृद्धि जारी रही और पेट्रोल का भाव भी एक दिन के विराम के बाद फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ गया। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल और पेट्रोल दोनों 80 रुपये लीटर से ऊंचे भाव पर बिकने लगे हैं। दिल्ली में डीजल का भाव इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 80.13 रुपये, 81.82 रुपये, 86.91 रुपये और 83.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 80.19 रुपये, 75.34 रुपये, 78.51 रुपये और 77.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

तेल विपणन कंपनियों शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और मुंबई में 17 पैसे जबकि कोलकाता में 16 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है।

उधर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी बनी हुई है। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर शुक्रवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 41.53 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले ब्रेंट का भाव 41.65 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का अगस्त डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 1.01 फीसदी की बढत के साथ 39.28 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले डब्ल्यूटीआई का भाव 39.81 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा।
(आईएएनएस)

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]