businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार दूसरे दिन घटे डीजल के दाम, पेट्रोल के भाव स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diesel prices fall petrol prices steady 393032नई दिल्ली। डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई जबकि पेट्रोल के भाव लगातार तीसरे दिन स्थिर रहे। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के भाव दिल्ली और मुंबई में 10 पैसे जबकि कोलकाता में छह पैसे और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर कम किए हैं।

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर बने रहे जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में डीजल के दाम में इस सप्ताह 45 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है जबकि पिछले सप्ताह की वृद्धि के बाद पेट्रोल के भाव में महज छह पैसे की कटौती की गई है।
(आईएएनएस)

[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]