businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार चौथे दिन गिरे डीजल के दाम, पेट्रोल स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diesel prices fall for fourth consecutive day 376287नई दिल्ली। डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। हालांकि, पेट्रोल के दाम में एक दिन की वृद्धि के बाद फिर स्थिरता दर्ज की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में आठ पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में नौ पैसे की कटौती की, लेकिन पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। देश की राजधानी दिल्ली में इन चार दिनों में डीजल 35 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 72.86 रुपये, 74.93 रुपये, 78.48 रुपये और 75.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे, जबकि डीजल के दाम चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 66.14 रुपये, 67.92 रुपये, 69.27 रुपये और 69.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
(आईएएनएस)

[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]