businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में 72 रुपये लीटर से नीचे आया डीजल का दाम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diesel prices fall below rs 72 a liter in delhi 351762नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दो महीने से अधिक समय बाद डीजल का दाम 72 रुपये लीटर से नीचे आया है। पेट्रोल का भाव घटकर 77.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो नौ अगस्त के बाद का सबसे निचले स्तर है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.10 रुपये, 79.04 रुपये, 82.62 रुपये और 80.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।

चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 71.93 रुपये, 73.79 रुपये, 75.36 रुपये और 76.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दिल्ली में छह सितंबर को डीजल का भाव 71.55 रुपये लीटर था, उसके बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल चार अक्टूबर को 75.45 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था।
 
पेट्रोल का भाव नौ अगस्त को दिल्ली में 77.06 रुपये लीटर था, जबकि चार अक्टूबर को 84 रुपये लीटर हो गया था।

दिल्ली और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 18 पैसे, कोलकाता में 17 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की कमी आई। डीजल का भाव दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे प्रति लीटर घटा, जबकि चेन्नई और मुंबई 17 पैसे प्रति लीटर।
(आईएएनएस)

[@ कमाने है ज्यादा पैसे..तो ये जरूर पढे!]


[@ एक ही राशि के जीवन साथी होते है ऐसे, जानिए, रिश्ता बनेगा तो होगा कैसा]


[@ नाैकरी मिलेगी पक्‍की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]