businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

3 दिन बाद फिर घटे डीजल के दाम, पेट्रोल स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diesel price down again after 3 days petrol stable 388846नई दिल्ली। डीजल के दाम तीन दिन बाद गुरुवार को फिर घटे, लेकिन पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। तेल विपणन कंपनियोंं ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में छह पैसे की कटौती की है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी हुई है। जानकारों के मुताबिक अगर यह तेजी बनी रही तो आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल और डीजल महंगे हो जाएंगे।

नई कटौती के बाद दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 63.78 रुपये, 65.70 रुपये, 66.87 रुपये और 67.46 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में पेट्रोल के भाव पूर्ववत क्रमश: 69.93 रुपये, 72.19 रुपये, 75.63 रुपये और 72.64 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गुरुवार को एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अगस्त डिलीवरी अनुबंध का भाव 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 62.50 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 54.64 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।
(आईएएनएस)

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]