businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीजल को नियंत्रण मुक्त करना भारत की साख के लिए अच्छा:मूडीज

Source : business.khaskhabar.com | Oct 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diesel deregulation credit positive for india moodysमुंबई। अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारण एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि डीजल को नियंत्रण मुक्त करने की घोषणा देश की वित्तीय साख के लिए अच्छी है। सिंगापुर से जारी एक परचे में एजेंसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सॉवरीन रिस्क) अत्सी शेठ ने कहा, डीजल की कीमत को पूरी तरह से नियंत्रण मुक्त करने के फैसले से देश की साख में की दृष्टि से राजकोषीय अनुशासन का संकेत मिलता है जिसे हम साख दृष्टिकोण के लिए सकारात्मक मानते हैं। शेठ ने कहा, डीजल मूल्य के नियंत्रण मुक्त होने से सरकार का सब्सिडी का बोझ कम होगा हालांकि राजकोषीय बचत सीमित ही रह सकती है।