businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में 4 दिनों में करीब 1 रुपया लीटर सस्ता हुआ डीजल

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diesel became cheaper by about 1 rupee liter in 4 days in delhi 452753नई दिल्ली। डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा जबकि पेट्रोल के भाव में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में इन चार दिनों में डीजल 98 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों कच्चे तेल में आई नरमी के बाद पेट्रोल और डीजल के भाव में उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है।

तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को डीजल के दाम में दिल्ली में 24 पैसे, कोलकाता में 23 पैसे जबकि मुंबई में 25 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। इससे एक दिन पहले डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई में 21 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। लगातार चार दिनों की कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल का भाव 98 पैसे प्रति लीटर घटकर 71.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल का भाव घटकर क्रमश: 71.58 रुपये, 75.09 रुपये, 78.02 रुपये और 76.99 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। जबकि चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम क्रमश: 81.14 रुपये, 82.67 रुपये, 87.82 रुपये और 84.21 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है। जानकार बताते हैं कि डीजल सस्ता होने से मालभाड़ा कम होगा जिससे आने वाले दिनों में देश के आम उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिलेगी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव बीते सप्ताह 43 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर रहा जबकि अमेरिकी क्रूड वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का भाव 41 डॉलर प्रति बैरल के करीब रहा। इस महीने के दूसरे सप्ताह के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 40 डॉलर से नीचे चला गया था जबकि डब्ल्यूटीआई का भाव 36.16 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था।
  (आईएएनएस)

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]