businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीजल 5 पैसे महंगा हुआ, पेट्रोल स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diesel 5 paise expensive petrol stable 377235नई दिल्ली। एक दिन के विराम के बाद शनिवार को डीजल के दाम में पांच से छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में वृद्धि हुई थी, जबकि डीजल के भाव स्थिर रहे थे।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.91 रुपये, 74.93 रुपये, 78.48 रुपये और 75.67 रुपये प्रति लीटर हो गए, लेकिन डीजल दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पांच पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया।

चारों महानगरों में डीजल के दाम बढक़र क्रमश: 66.19 रुपये और 67.93 रुपये प्रति लीटर, 69.27 रुपये और 69.89 रुपये प्रति लीटर हो गए।
(आईएएनएस)

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]